Top 20 सबसे आश्चर्यजनक तथ्य हिंदी में | Top 20 Most Amazing Facts in Hindi.
Fact 01:
Parliament house जहाँ बड़े बड़े नेता बैठ कर चर्चा करते
है लेकिन इंग्लिश में पार्लियामेंट का असल मतलब उल्लुओं का झुंड होता है।
Fact 02:
Cornell University में Viticulture and Enology नाम की ऐसी डिग्री है जिसमे आपको अंगूर से शराब
बनाना सिखाया जा सकता है, तो अगर आपको शराब बनाने का शौक है तो ये डिग्री हासिल कर
सकते हैं।
Fact 03:
इराक में सड़कों के किनारे मौजूद किताबों
की दुकानों के दुकानदार रात के समय अपनी दुकानों को खुला ही छोड़ देते है क्योंकि इराक़
के लोगों का कहना है कि '' पढ़ने वाले किताबें
चुराते नहीं और चोर किताबें पड़ते नहीं ।“
Fact 04:
मच्छर दुनिया का सबसे खतरनाक जीव है, इसकी वजह से
दुनिया मे हर साल सबसे ज्यादा मौतें होती है |
Fact 05:
सऊदी अरब जो कि अपने सख्त व अजीबोगरीब कानून
के लिये से पूरी दुनिया मे जाना जाता है उनमें से यहाँ का एक कानून ऐसा भी है कि यहाँ
महिलाओं को जहाज चलाने की अनुमति है लेकिन वे गाड़ी नहीं चला सकती। हालांकि ये कानून
2019 में खत्म कर दिया गया था लेकिन अभी
भी महिलाओं को गाड़ी चलाने की अनुमति पाने के लिए बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता
है।
भूटान में स्थित 'Gangkhar Puensum' सबसे ऊंचा पहाड़ है जिसमे की आजतक कोई भी व्यक्ति चढ़
नही पाया है। इस पहाड़ की ऊँचाई 7570 मीटर
(26981 फुट) है।
Fact 06:
दुनिया
का सबसे महंगा पदार्थ 'Antimatter' है
जिसकी जिसकी 1 ग्राम की कीमत $62.5 ट्रिलियन है। और 1 ग्राम Antimatter की ताकत एक परमाणु बम जितनी होती
है जो कि पूरे शहर को खत्म कर सकती है।
Fact 07:
भारत
की एयरलाइन्स कंपनी GoAir अधिकतर महिलाओं
को ही काम मे रखती है क्योंकि कंपनी का कहना है कि महिलाओं का वजन कम होता है जिससे
वे हर साल 5,00000$ तक का ईंधन बचाती है।
Fact 08:
पता
नहीं क्यों... पर कौवों के झुंड को इंग्लिश
में Murder कहा जाता है |
जापान में आपका ज्यादा मोटा होना गैरकानूनी
है यहाँ 45 से 76 वर्ष के पुरुषों के लिए 85cm
(33.5 inch) था महिलाओं के लिए 90cm
(35inch) कमर तय की गई है। शायद इसलिए जापान में ज्यादा मोटे लोग देखने को नहीं
मिलते |
Fact 10:
इंसान
का शरीर सबसे कमजोर रात के 3:00 से 4:00 बजे
के बीच होता है, और ज्यादातर लोगों की मृत्यु नींद में इसी समय पर होती है।
Fact 11:
बच्चे
के जन्म के 10 मिनट बाद ही उसका दिमाग इतना ज्यादा विकसित हो जाता है कि वह समझ सकता
है आवाज कहां से आ रही है।
Fact 12:
किन्नरों की शव यात्रा रात में ही निकाली जाती
है। शव यात्रा को उठाने से पहले जुत्तो चप्पलो से पिटा जाता है
और
किन्नर के मरने के बाद पूरा किन्नर समुदाय
एक सप्ताह तक भूखा रहता।
Fact 13:
मधुमखियाँ धरती के Ecosystem के लिए सबसे जरूरी जीवों की सूची में सबसे ऊपर आते हैं, यानी
कि वो धरती के लिए ये सबसे जरूरी जीव है। लेकिन इस सूची में इंसान टॉप 10
में भी नहीं है।
Fact 14:
बिल्लियाँ केवल बचपन मे ही अपनी माँ को देखकर
म्याऊ करती है जिससे वे बता सके कि उसे
भूख लगी है। लेकिन बड़े हो जाने पर बिल्लियाँ
कभी भी एक दूसरे को म्याऊँ नहीं करती,
पर अकेले में व इंसानो के सामने कर लेती है।
Fact 15:
इंसान
भले ही शादी कि बाद तलाक करके एक दूसरे से अलग हो जाये लेकिन Seahorses पूरी जिंदगी एक ही लाइफ पार्टनर के साथ रहते है, और कभी नए स्थान
में जाना हो तो एक दूसरे का पूंछ पकड़ कर चलते है ताकि लहरों में वे अलग ना हो जाए।
Fact 16:
ब्लड हाउंड इकलौता आएसा कुत्ता है जिसे सबूत के
तुअर पर कोर्ट में लाया जा सकता है |
Fact 17:
जिस
प्रकार फिल्मों में दिखाया जाता है कि क्लोरोफॉर्म
सुंघाने के बाद सूंघने वाला व्यक्ति 5-10
सेकंड में ही बेहोश हो जाता है लेकिन असल जिंदगी मे क्लोरोफॉर्म सुंघाने के बाद
भी व्यक्ति को बेहोश होने ने 5 मिनट तक
लगते है।
Fact 18:
पाकिस्तान में एक छोटा सा शहर है सियालकोट जहाँ दुनिया का 40 प्रतिशत से भी
ज्यादा फुटबॉल बनाया जाता है। लेकिन खास
बात ये की यहाँ सभी फुटबॉल को हाथों से
ही तैयार किया जाता है।
2013 में Animal
Planet ने जलपरियों
के ऊपर एक डॉक्यूमेंट्री बनाई थी और इसमें दिखाई गई जलपरियां इतनी असली लग रही थी कि
लोगों को लगा उन्होंने सच मे जलपरियों को ढूंढा है। इसके बाद अमेरिकी सरकार को खुद
लोगों को बताना पडा था कि वे सभी काल्पनिक है और उनके होने का आजतक कोई भी सबूत नहीं
मिल पाया है।
Fact 20:
Twitter तो बहुत से लोग इस्तेमाल करते हैं और
इसके लोगो मे बनी चिड़िया को जानते है लेकिन इसका नाम किसी किसी को ही पता होगा। इस
चिड़िया का नाम 'Larry' है।
0 Comments