बीटीएस से जुड़े रोचक तथ्य - BTS FACTS IN HINDI

Known Facts About Your Favorite K-Pop Band BTS -बीटीएस से जुड़े रोचक तथ्य

Required ARMY reading.


बीटीएस से जुड़े रोचक तथ्य - BTS FACTS IN HINDI


हाल के दो से तीन वर्षो में कुछ ऐसे नाम उभर कर आये है जिनकी रातो-रात दुनिया भर में पहचान बन गयी। और उनका नाम है बीटीएस (BTS). बीटीएस अपने मज़ेदार गानों से हमारे जीवन में मिठास घोलने आये है।

ऐसा शायद ही कोई व्यक्ति होगा जो आधुनिक गाने सुनने का शौक रखता हो या उसने बीटीएस का नाम न सुना हो। BTS एक साउथ कोरियाई music band है जिसके सात सदस्य है। यह बैंड इतना famous हो चुका है कि इनका कोई भी गाने लॉन्च होते ही सारे रिकॉर्ड तोड़कर नए रिकार्ड्स बना कर देता है। आज हम बात करने वाले है बीटीएस एवं इसके सदस्यों के बारे में कुछ दिलचस्प तथ्यों की।


बीटीएस के बारे में रोचक तथ्य (BTS Facts in Hindi) बीटीएस के सदस्यों के स्टेज नाम व असली नाम (BTS Members Stage Name and Real Name in Hindi)

स्टेज नाम (Stage Name)पूरा नाम (Full Name)
जिन (Jin)किम सीओक-जिन (Kim Seok-jin)
सुगा (Suga)मिन यून-गी (Min Yoon-gi)
RM (Rap Monster)किम नम-जून (Kim Nam-joon)
जे-हॉप (J-Hope)जुंग हो-सीओक (Jung Ho-Seok)
Vटिम ते-ह्युंग (Tim Tae-hyung)
जिमिन (Jimin)पार्क जी-मिन (Park Ji-min)
जुंगकुक (Jungkook)जेओन जुंग-कुक (Jeon Jung-kook)


बीटीएस से जुड़े रोचक तथ्य - BTS FACTS IN HINDI

1.  BTS की खासियत है उनकी लीरिक्स, क्यूंकि ये अपने गाने को हमेशा संवेदनशील (Sensitive)विषय पर बनाना चाहते है|

जैसे:SchoolBullying, सोसाइटी में फैली बुराइयों पर , मेंटल हेल्थ समस्या , आत्महत्या और महिला सशक्तिकरण को लेकर ही इनके गाने आते है| 

2. बैंड की लोकप्रियता का अंदाज हम इस बात से लगा सकते है, की ये दुनिया का पहला बैंड है जिसकी खुद की Emoji ट्विटर पर बनी हुई है, और इन्हे 2016 में Twitter का गोल्डन अवॉर्ड भी दिया गया था|

3. BTS के सभी मेम्बर्स अभी काफी युवा है, मतलब कुछ की उम्र 25 के आसपास ही है, पर इतनी लोकप्रियता की वजह से उनकी कमाई भी काफी ज्यादा है,और एक रिपोर्ट के मुताबिक BTS मेम्बर्स का कुल नेट-वर्थ $450 मिलियन डॉलर जो की लगभग 3028 करोड़ भारतीय पैसे के बराबर है|

Also read :- BTS kon hai or Full form of BTS? 

4. हम सभी जानते है कि बीटीएस एक साउथ कोरियाई बैण्ड है लेकिन आपको यह जानकर बड़ी हैरानी होंगी कि BTS के सबसे अधिक दक्षिण कोरिया में नहीं बल्कि ब्राज़ील, तुर्की तथा रूस में। इन देशों में इस बैंड के सबसे अधिक फैन पाए जाते है, भारत, अमेरिका आदि देश में इस लिस्ट में शामिल है।

5. Jin के उंगलियों को शायद आपने ना नोटिस किया हो, लेकिन उनकी उंगली टेढ़ी है इसकी वजह है Hyper Flexibility. 

6. बीटीएस (BTS) के फैन्स खुद को आर्मी (ARMY) कहलाना पसंद करते है। ARMY को सम्पूर्ण मतलब Adorable Representative of Master Ceremony for Youth होता है।

7. बीटीएस (BTS) पूरी दुनिया में इतने फेमस हो चुके है कि इनकी बजह से प्रत्येक वर्ष लाखों पर्यटक दक्षिण कोरिया घूमने जाते है। इनके गानों में जो होटल दिखाए जाते है पर्यटक उन्हें देखने जाते है एवं उनमे ठहरते भी है, जिससे होटल मालिकों का व्यवसाय भी बढ़ता है।


8. Jimin को बैंड से निकाल दिया जाने वाला था क्यूंकि सेलेक्टर्स उन्हे शायद बैंड में होने के लायक नहीं समझ रहे थे, पर V ने उन्हे काफी सपोर्ट किया और V की वजह से ही Jimin को बैंड से नहीं निकाला गया और अब ये बैंड के सबसे ज्यादा लोकप्रिय मेम्बर्स में से एक है|

9. जैसा की आपको पता होगा बहुत सारे सिंगर केवल सिंगिंग करते है, पर BTS के मेम्बर्स मल्टी-टैलेंटड है| ये लोग खुद ही लीरिक्स लिखते है खुद ही सिंगिंग करके खुद ही Choreography भी करते है|

10BTS अबतक का एकलौता ऐसा बैंड है जिसका दूसरा एलबम Billboard टॉप 200 की लिस्ट में नंबर 1 पर था|

11. BTS के सभी सदस्यों में केवल "RM" ही आयी शख्स है जो बोहोत अच्छी अंग्रेजी बोलते है, और उन्होंने अपने ग्रुप के सभी सदस्यों को नहीं सिखाई है। 

12. BTS बॉन्ड  के सदस्य "V" जिस का  पूरा नाम KIM TAEHYUNG है, को 2020 में  "THE MOST HANDSOME MAN IN THE WORLD" के उपधि से सम्मानित किया गया था। 

13. BTS को ANIME देखने का शौक है, और वो JAPNESE ANIME के इतने शौक़ीन है के उन्होंने JAPAN के ANIME "ATTACK ON TITAN" से "ATTACK ON BANGTON" नमक एक गाना भी लांच किया था। 

14. Gaon Music Chart में BTS ने 20 मिलियन से ज्यादा Album बेच करके Best Selling Artist in South Korean History का खिताब जीता।

15. पार्क जिमिन के हाथ काफी छोटे हैं।

16. BTS के पांचवें मेंबर का नाम V है तथा वे एक वर्कलिस्ट है और उनका पूरा नाम Kim Taehyung है तथा Kim Taehyung  का जन्मदिन 30 दिसंबर 1995 को आता है,

17. Kim Taehyung की कुल नेटवर्थ 22 मिलियन डॉलर की है।

18BTS के छठे मेंबर का नाम Jungkook है और उनका असली नाम Jeon Jungkook है उनका जन्मदिन 1 सितंबर 1997 को आता है।

19. Jungkook का कुल नेटवर्थ 20 मिलियन डॉलर की है।

20. ऐसा भी कहा जाता है कि Min Yoongi पूरे ग्रुप में एक Fixer का काम करते हैं यदि की लाइट बल्ब सुधारना, उन्हें बदलना, उन्हें फिक्स करना, टॉयलेट ठीक करना, यह सारे काम Min Yoongi करते हैं।


निष्कर्ष

आज हमने आपको BTS Band के बारे में सारी जानकारी प्रदान करी। तथा हमनेबीटीएस से जुड़े रोचक तथ्य - BTS FACTS IN HIND के बारे में जाना। तथा कुछ ऐसे अनसुने और अनकहे ऐसे रोचक तथ्य भी बताए, जिन्हें जानकर शायद आप चौक गए होंगे। हम आशा करते हैं कि आपको वह जानकारी मिल चुकी है, जिससे आप ढूंढ रहे थे। यदि आपको आज का यह लेख पसंद आया तो कृपया इसे शेयर करें।

Post a Comment

0 Comments