Known Facts About Your Favorite K-Pop Band BTS -बीटीएस से जुड़े रोचक तथ्य
हाल के दो से तीन वर्षो में कुछ ऐसे नाम उभर कर आये है जिनकी रातो-रात दुनिया भर में पहचान बन गयी। और उनका नाम है बीटीएस (BTS). बीटीएस अपने मज़ेदार गानों से हमारे जीवन में मिठास घोलने आये है।
ऐसा शायद ही कोई व्यक्ति होगा जो आधुनिक गाने सुनने का शौक रखता हो या उसने बीटीएस का नाम न सुना हो। BTS एक साउथ कोरियाई music band है जिसके सात सदस्य है। यह बैंड इतना famous हो चुका है कि इनका कोई भी गाने लॉन्च होते ही सारे रिकॉर्ड तोड़कर नए रिकार्ड्स बना कर देता है। आज हम बात करने वाले है बीटीएस एवं इसके सदस्यों के बारे में कुछ दिलचस्प तथ्यों की।
बीटीएस के बारे में रोचक तथ्य (BTS Facts in Hindi) बीटीएस के सदस्यों के स्टेज नाम व असली नाम (BTS Members Stage Name and Real Name in Hindi)
स्टेज नाम (Stage Name) | पूरा नाम (Full Name) |
जिन (Jin) | किम सीओक-जिन (Kim Seok-jin) |
सुगा (Suga) | मिन यून-गी (Min Yoon-gi) |
RM (Rap Monster) | किम नम-जून (Kim Nam-joon) |
जे-हॉप (J-Hope) | जुंग हो-सीओक (Jung Ho-Seok) |
V | टिम ते-ह्युंग (Tim Tae-hyung) |
जिमिन (Jimin) | पार्क जी-मिन (Park Ji-min) |
जुंगकुक (Jungkook) | जेओन जुंग-कुक (Jeon Jung-kook) |
बीटीएस से जुड़े रोचक तथ्य - BTS FACTS IN HINDI
जैसे:SchoolBullying, सोसाइटी में फैली बुराइयों पर , मेंटल हेल्थ समस्या , आत्महत्या और महिला सशक्तिकरण को लेकर ही इनके गाने आते है|
2. बैंड की लोकप्रियता का अंदाज हम इस बात से लगा सकते है, की ये दुनिया का पहला बैंड है जिसकी खुद की Emoji ट्विटर पर बनी हुई है, और इन्हे 2016 में Twitter का गोल्डन अवॉर्ड भी दिया गया था|
3. BTS के सभी मेम्बर्स अभी काफी युवा है, मतलब कुछ की उम्र 25 के आसपास ही है, पर इतनी लोकप्रियता की वजह से उनकी कमाई भी काफी ज्यादा है,और एक रिपोर्ट के मुताबिक BTS मेम्बर्स का कुल नेट-वर्थ $450 मिलियन डॉलर जो की लगभग 3028 करोड़ भारतीय पैसे के बराबर है|
Also read :- BTS kon hai or Full form of BTS?
निष्कर्ष
आज हमने आपको BTS Band के बारे में सारी जानकारी प्रदान करी। तथा हमनेबीटीएस से जुड़े रोचक तथ्य - BTS FACTS IN HIND के बारे में जाना। तथा कुछ ऐसे अनसुने और अनकहे ऐसे रोचक तथ्य भी बताए, जिन्हें जानकर शायद आप चौक गए होंगे। हम आशा करते हैं कि आपको वह जानकारी मिल चुकी है, जिससे आप ढूंढ रहे थे। यदि आपको आज का यह लेख पसंद आया तो कृपया इसे शेयर करें।
0 Comments