Facts About Celebrities School - Dhirubhai Ambani International School

धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल - जिस स्कूल में अमिताब बच्चन की पोती जाती हो, जिस स्कूल में शारुख खान का बीटा जाता हो और जिस स्कूल में तैमूर जाता हो सोचो वो स्कूल कैसा होंगा? ये स्कूल कोई आम आदमी का नहीं बल्कि भारत के सबसे आमिर व्याकृ का है। जो की उन्हों ने अपने पिताजी की स्म्रति में बनाया है सोचो तो स्कूल कैसा होंगे, तो चलो आज आपको बताता हूँ धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल के कुछ इंटरेस्टिंग फैक्ट्स। 


Facts about celebrities school

Facts About Celebrities School - Dhirubhai Ambani International School


1. इस स्कूल में करीब 1087 बच्चे है और 186 टीचर्स है जिनका रेश्यो है 6.1 यानि हर 6  स्टूडेंट पर एक टीचर है।  


2. इस स्कूल की ड्रेस डिजाइन की है मनीष मल्होत्रा ने जिसके 5 लाख रुपए के सिर्फ लहंगे मिलते है।  


3. स्कूल की कैंटीन का मेनू डिजाइन किया है महान शेफ संजीव कपूर ने !


4. इस स्कूल की जो प्रेयर होती है उसकी लिरिक्स लिखी है मशहूर लेखक जावेद अख्तर ने !


5. 2003 में बानी DAIS (Dhirubhai Ambani International School) सिर्फ 15 साल में भारत और विश्व सबसे प्रशंसित स्कूलों में से एक बनकर उभरा है। 


6. DAIS की स्थापना अरबपति कारोबारी महिला नीता अंबानी ने की है, जो रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी की पत्नी हैं।


7. स्कूल मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स क्षेत्र में बानी है और किंडरगार्टन से कक्षा 12 तक की शिक्षा के लिए अत्याधुनिक बुनियादी सुविधाओं से सुसज्जित है।


8. DAIS  में वार्षिक फीस निचले ग्रेड के लिए लगभग 1.7 लाख से लेकर वरिष्ठ ग्रेड के लिए 5-10 लाख तक होती है।


9. DAIS में हर साल विशेष कार्यक्रम आयोजित होते हैं जो छात्रों के रूचि और रूह को समृद्ध करते हैं।


10. DAIS की फीस ज़्यादा होने का कारन यह की अच्छी पढ़ाई और सुविधा है। स्कूल का विशाल परिसर शैक्षणिक और व्यक्तिगत विकास को बढ़ावा देने वाली अत्याधुनिक सुविधाओं से भरी हुई है। अत्याधुनिक तकनीक वाली आधुनिक कक्षाएँ हैं, जबकि उन्नत विज्ञान प्रयोगशालाएँ वैज्ञानिक अन्वेषण को प्रेरित करती हैं। हरे-भरे खेल के मैदान शारीरिक गतिविधि को प्रोत्साहित करते हैं, और अच्छी तरहके  के पुस्तकालय ज्ञान चाहने वालों के लिए स्वर्ग के रूप में काम करते हैं।


Also read- 

1. दुनिया के 10 सबसे बड़े स्कूल | Top 10 largest schools in the world

2. पढ़ाई के बारे में रोचक तथ्य – 60 INTERESTING FACTS ABOUT STUDY

3. Motivational facts in Hindi | अमेजिंग तथ्य हिंदी में जो आपको हमेशा के लिए बदल देंगे।

Post a Comment

0 Comments